तीन लाख पहुंचा विध्याचल मंडल में श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन

ई-श्रम से श्रमिकों का पंजीयन कराया जा रहा है। विध्याचल मंडल के मीरजापुर व सोनभद्र जिले में पंजीयन का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। मंडल के जनपद मीरजापुर में 104145 सोनभद्र में 102305 तथा भदोही में 89697 सहित दो लाख 94 हजार 147 श्रमिकों व स्वनियोजित व्यक्तियों का पंजीयन कराया जा चुका है। इससे श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:08 PM (IST)
तीन लाख पहुंचा विध्याचल मंडल में श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन
तीन लाख पहुंचा विध्याचल मंडल में श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : ई-श्रम से श्रमिकों का पंजीयन कराया जा रहा है। विध्याचल मंडल के मीरजापुर व सोनभद्र जिले में पंजीयन का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। मंडल के जनपद मीरजापुर में 1,04,145, सोनभद्र में 1,02,305 तथा भदोही में 89,697 सहित दो लाख 94 हजार 147 श्रमिकों व स्वनियोजित व्यक्तियों का पंजीयन कराया जा चुका है। इससे श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व स्वनियोजित व्यक्तियों, कृषि श्रमिकों, लघु व सीमांत कृषकों, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवकों, मानदेय आधारित कर्मचारियों, नाई, धोबी, मोची, लोहार, बढ़ई आदि व्यवसायों से जुडे लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं ठेला, रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, ड्राइवर, फेरी, रेहड़ी पटरी, ठेला चाट, छोटे दुकानदार, जनसेवा केंद्र, सायबर कैफे आदि कारोबार चलाने वाले व्यक्ति सहित अन्य 156 प्रकार के कार्य करने वाले योजना से लाभान्वित किए जाएंगे।

बताया कि 16 से 59 वर्ष तक के प्रतिमाह 15 हजार तक के आय व वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ से अधिक नहीं हो, ईएसआइ अथवा ईपीएफ से आवर्त, आयकरदाता नहीं होने चाहिए। भारत सरकार ई-श्रम पोर्टल पर डाटा बेस तैयार कराने के लिए पंजीयन कराने के लिए माह दिसंबर 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ई-श्रम कार्डधारक व्यक्तियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना तथा सरकार से संचालित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

---------------- सार्थक प्रयासों के चलते 25 अक्टूबर तक सफलता मिली है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिक व स्वनियोजित व्यक्ति ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराकर कार्ड बनवा लें, जिससे सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें।

- सरजू राम, अपर श्रमायुक्त मीरजापुर क्षेत्र

chat bot
आपका साथी