पौधारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास

जागरण संवाददाता गैपुरा (मीरजापुर) छानबे विकास खंड के ग्राम पंचायत विजयपुर पहाड़ी पर म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:16 PM (IST)
पौधारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास
पौधारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास

जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे विकास खंड के ग्राम पंचायत विजयपुर पहाड़ी पर मनरेगा द्वारा किया गया पौधारोपण अनुकरणीय है। पौधारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास ग्राम पंचायत द्वारा करने का प्रयास किया जा रहा है।

वित्तीय वर्ष 2021/22 में मनरेगा योजनांतर्गत लगभग 1.98 लाख की लागत से लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में लगभग 1500 पौधे है। इसमें शीशम, सागौन, कदम, आम, ईमली, जामुन, आंवला, लिप्टस आदि कई तरह के पौधौं को रोपित किया गया है। पौधों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ ऊची मेडबंदी और मेड पर खैर के काटेदार पौधों को लगाया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए दो श्रमिकों को भी लगाया गया है।पौधों की सिचाई के लिए समय समय पर टैंकर से पानी मंगाई जाती है। इसके परिणाम स्वरूप आज पौधे लहलहा रहे है। विजयपुर के प्रधान प्रतिनिधि गुलाम रसूल ने बताया कि योजना के तहत पौधारोपण तो सभी गावों में किया गया है, लेकिन पिछले अनुभव के आधार पर पौधों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसीलिए दो श्रमिकों को पौधों की सुरक्षा सिचाई व निराई के लिए लगा रखा है। पहाड़ी क्षेत्र में जहां एक तरफ जंगल वीरान हो रहे हैं, वही मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण कर हरियाली लाने का प्रयास किया गया है। यही योजना के तहत इस उपवन में चबूतरे व कुर्सियां बनवा कर पार्क की तरह सुसज्जित कर विकसित किया जाएगा। कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के साथ पौधों को सुरक्षित कर उपवन तैयार करना मेरी प्राथमिकता में एक है।

chat bot
आपका साथी