वाहन में अवैध बदलाव की प्रवृत्ति पर लगाएं अंकुश

जागरण संवाददाता मीरजापुर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:08 PM (IST)
वाहन में अवैध बदलाव की प्रवृत्ति पर लगाएं अंकुश
वाहन में अवैध बदलाव की प्रवृत्ति पर लगाएं अंकुश

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दो पहिया वाहन विक्रेताओं की बैठक बुधवार को हुई। इसमें दो पहिया वाहन चालकों ने अपने वाहन में अवैध रूप से बदलाव पर प्रभावी अंकुश लगाने पर चर्चा की। आरटीओ ने बुलेट में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाने के बारे में उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी।

डीलर्स से कहा कि बिना पंजीयन दो पहिया वाहन क्रेता को नहीं सौंपा जाए। ऐसे वाहनों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मुख्य रूप से बुलेट के विक्रेताओं को लगाए गए साइलेंसर नहीं बदलने की सख्त हिदायत दी।

एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला ने कहा कि नियमित सर्विसिग के लिए आई बुलेट अथवा दो पहिया वाहन में अनाधिकृत रूप से बदलकर मानक से अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर लगाने वाले की सूचना दें। वर्कशाप पर आकस्मिक चेकिग भी की जाएगी। विक्रेता व वर्कशाप संचालकों व प्रतिनिधियों को जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी