सजने लगे दुर्गा पूजा पंडाल

जागरण संवाददाता कछवां (मीरजापुर) नगर कस्बा समेत क्षेत्र में कोविड महामारी का प्रकोप कम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:00 PM (IST)
सजने लगे दुर्गा पूजा पंडाल
सजने लगे दुर्गा पूजा पंडाल

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : नगर कस्बा समेत क्षेत्र में कोविड महामारी का प्रकोप कम होने और शासन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा करने की अनुमति के बाद भक्तों में खुशी की लहर दिखी और पंडाल सजने लगे है। समिति के लोग स्वत: विगत वर्षो की भांति इस बार भी कुछ हल्के में ही पंडाल बना रहे है। हालांकि क्षेत्र में हर साल कोलकाता से कारीगर आकर पंडाल सजाते थे, लेकिन पर इस बार ऐसा कुछ नहीं है। भक्त पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए खुद ही पंडाल बना रहे है। वही नवमी के दिन दुर्गा और दशहरे के बाद ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले और रामलीला आयोजन को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं चल रही है। आयोजक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शासन के गाइडलाइन का इंतजार है, क्योकि भरत मिलाप मेले में लगभग पचास हजार लोगों की भीड़ रहती है। हालांकि इस बार भी संशय में होने के वजह से लोग बाग मायूस है। क्षेत्र के आनंद गुप्ता, अंकुर रस्तोगी, रामकुमार उमर, काजू जायसवाल, चेते रस्तोगी आदि ने जिला प्रशासन से भरत मिलाप मेला और रामलीला को लेकर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी