मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) जून महीना समाप्त होने को अभी दस दिन शेष हैं। ऐसे में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:28 PM (IST)
मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : जून महीना समाप्त होने को अभी दस दिन शेष हैं। ऐसे में जून महीने के दौरान होने वाली सामान्य बरसात के मुकाबले अब तक दोगुनी बारिश हो चुकी है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया वहीं नगर की सड़कों पर भी बरसात के दौरान पानी भरा रहा। इसके कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते चुनार-जमुई मार्ग पर जमुई स्थित रेलवे अंडरपास में करीब चार फीट तक पानी भरने के कारण चुनार आने के लिए करीब तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगों को चुनार बस स्टैंड होकर आना पड़ा। वाहन चालकों और अन्य राहगीरों को करीब पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। बारिश के चलते पहाड़ी नदी नाले भी उफना गए हैं। चुनार नगर से होकर गुजरने वाली जरगो नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया है। वहीं बारिश के कारण मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। किसान नेता हरिशंकर सिंह ने बताया कि बारिश बेहतर हो रही है। इससे फसलों के अच्छे होने की संभावना है। किसान बलवंत मौर्य कहते हैं कि अच्छी बारिश से खेतों में आई नमी के कारण अब समय से बोआई होगी तो पैदावार भी ज्यादा होने की उम्मीद है।

युवाओं ने की गंगा पुल पर बनी नालियों की सफाई

चुनार को वाराणसी से सीधे जोड़ने वाले पक्के पुल की नालियां जाम होने से पुल की सड़क जलमग्न हो गई। इसे देख कर शनिवार को बारिश के बीच चुनार क्लब के युवाओं ने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए नालियों की साफ-सफाई कर संबंधित विभाग को आईना दिखाने का काम किया है। चुनार क्लब के संयोजक इं. सर्वेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचकर भीगते हुए पक्के पुल की जाम नालियों की साफ सफाई की। इस दौरान ऋतुराज, अभिषेक कुमार, गोलू, पवन कुमार, कल्लू, अंकुर सिंह आदि रहे है।

chat bot
आपका साथी