राशन निकासी न होने पर डीएसओ ने जताई नाराजगी

जिलापूर्ति अधिकारी उमेशचंद्र ने मंगलवार को मवईकला स्थित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:02 PM (IST)
राशन निकासी न होने पर डीएसओ ने जताई नाराजगी
राशन निकासी न होने पर डीएसओ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) :जिलापूर्ति अधिकारी उमेशचंद्र ने मंगलवार को मवईकला स्थित खाद्य विभाग के गोदाम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे गए। यहां निरीक्षण के दौरान राशन निकासी न होने पर नाराजगी जताई। हिदायत देते हुए कहा कि कोटेदार राशन का उठान करें, लापरवाही न बरतें नहीं तो कार्रवाई होगी।

डीएसओ उमेशचंद्र ने सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के राशन की निकासी उठान नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि नौ दिसंबर से कार्डधारकों को राशन के दुकान का वितरण होना है, लेकिन अभी तक गोदाम से कोटेदारों को निकासी नहीं दी जा रही है। ऐसे में तत्काल कोटेदारों को राशन का उठान कराना सुनिश्चित करें। गोदाम पर मौजूद वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि तेल, चना आदि अभी तक गोदाम पर नहीं आया है, जिससे निकासी नहीं हो पा रही है। इस पर जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि नैफेड द्वारा जल्द ही तेल व चना आदि उपलब्ध कराया जाएगा। हलिया प्रथम के दुकानदार ने जिलापूर्ति अधिकारी से निकासी उठान में घटतौली कर राशन देने की शिकायत की, इस पर अधिकारी ने तौल कराकर कोटेदारों को राशन दिए जाने का निर्देश दिया है। अगर गोदाम से घटतौली कर राशन दिया जा रहा है तो बाट माप के अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा। इस संबंध में रंजन सिंह ने बताया कि कोटेदारों के स्टाक का सत्यापन हो जाने पर निकासी उठान शुरू कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी