युवा उद्यमियों के सपने निवेश मित्र से भर रहे उड़ान

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में निवेश मित्र योजना से विध्य क्षेत्र के युवा उद्यमियों के सपने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:50 PM (IST)
युवा उद्यमियों के सपने निवेश मित्र से भर रहे उड़ान
युवा उद्यमियों के सपने निवेश मित्र से भर रहे उड़ान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में निवेश मित्र योजना से विध्य क्षेत्र के युवा उद्यमियों के सपने उड़ान भर रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उद्योग विभाग स्वरोजगार को प्रेरित कर रहा है। योजना के तहत उद्योग विभाग ने मीरजापुर में 555 आवेदनों को स्वीकृति दी है।

निवेश मित्र पोर्टल प्रदेशभर के उद्यमियों और व्यापारियों के लिए एकल खिड़की पोर्टल के रूप में कार्य करता है। इस पोर्टल सभी संबंधित विभागों को सभी प्रासंगिक जानकारी, सरकारी आदेश और प्रक्रिया प्रवाह प्रदान करता है। आवेदक आवेदन की प्रोसेसिग फीस का भुगतान आनलाइन कर सकता है। उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी के अनुसार निवेश मित्र योजना व एकल मेज व्यवस्था के तहत बताया कि विभिन्न विभागों हेतु 30 जून 2021 तक प्राप्त कुल 747 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 555 की स्वीकृति प्रदान की गई है, 05 निरस्त 08 आवेदन पत्र जांच में लंबित 26 आवेदन पत्र समयान्तर्गत लंबित तथा उद्यमी स्तर पर 153 आवेदन पत्र लंबित हैं।

निवेश मित्र : एक नजर

प्राप्त आवेदन : 747

स्वीकृत आवेदन : 555

निरस्त आवेदन : 05

लंबित आवेदन : 08 वर्जन

निवेश मित्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। बेरोजगार युवा योजना का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सकते हैं।

- वीके चौधरी, उपायुक्त उद्योग।

chat bot
आपका साथी