नाली पर कब्जा, जलभराव से धंसा भूमि, बढ़ा खतरा

क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी गुलाबी देवी पत्नी स्व. मिठाई लाल ने म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:29 PM (IST)
नाली पर कब्जा, जलभराव से धंसा भूमि, बढ़ा खतरा
नाली पर कब्जा, जलभराव से धंसा भूमि, बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी गुलाबी देवी पत्नी स्व. मिठाई लाल ने मंगलवार को तहसील पहुंच एसडीएम सदर को पत्रक सौंपकर नाली पर कब्जा किए जाने की शिकायत की।

बताया कि तीन दशक पूर्व परिवार का बंटवारा हुआ था। इसके बाद मकान निर्माण कराया गया। मकान निर्माण के दौरान पीछे महुआ का पेड़ होने की वजह से भूमि का कुछ हिस्सा छोड़ रखा था। विगत 30 अप्रैल को घर का गंदा पानी निकलने वाले नाली पर पास के ही लोग जबरदस्ती कब्जा करने लगे। 112 नंबर पर डायल कर पीआरवी पुलिस को बुलाया, लेकिन मामला सुलझने के बजाय और उलझ गई। अतिक्रमण होने से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। बारिश के दौरान पानी इकठ्ठा होने से और खतरा बढ़ गया है। अतिक्रमण के कारण नाली जाम होने से गंदा पानी वापस घर में आने लगा है। विरोध करने पर अतिक्रमणकारी कुछ भी करने पर अमादा हैं।

chat bot
आपका साथी