डा. अशोक केबी व डा. वीना ने बिनानी का संभाला कार्यभार

उच्चत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित व उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा जारी पद स्थापन के क्रम में डा. अशोक कुमार सिंह ने केबीपीजी कालेज में प्राचार्य पद का कार्य-भार ग्रहण किया। प्राचार्य डा. भवभूति मिश्र ने कार्यभार ग्रहण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:04 PM (IST)
डा. अशोक केबी व डा. वीना ने बिनानी का संभाला कार्यभार
डा. अशोक केबी व डा. वीना ने बिनानी का संभाला कार्यभार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उच्चत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित व उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा जारी पद स्थापन के क्रम में डा. अशोक कुमार सिंह ने केबीपीजी कालेज में प्राचार्य पद का कार्य-भार ग्रहण किया। प्राचार्य डा. भवभूति मिश्र ने कार्यभार ग्रहण कराया। कहा कि परिसर में शैक्षणिक गुणवत्ता पर उनका पूरा जोर रहेगा। डा. वीरेंद्र सिंह, डा. अरविद मिश्र, डा. श्यालता सिंह, डा. गौरीशंकर द्विवेदी, डा. शशांकशेखर द्विवेदी, डा. देवेंद्र पांडेय, डा. रवींद्र सिंह, डा. शिशिरचंद्र उपाध्याय, डा. इंदुभूषण द्विवेदी, डा. रमेशचंद्र ओझा, डा. जया द्विवेदी रहे।

वहीं, जीडी बिनांनी पीजी कालेज में डा. वीना सिंह ने सुबह दस बजे कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य डा. केके चौरसिया ने कार्यभार ग्रहण कराया। वर्ष 2001 से असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल पद पर अध्यापन कर रही हैं। डा. राजमोहन शर्मा, डा. सच्चिदानंद तिवारी, डा. ध्रुवजी पांडेय, डा. राजेश कुमार पांडेय, डा. कैलाशचंद्र अग्रहरि, डा. उमेश सिंह, डा. कुसुम गुप्ता, डा. रेखा पाठक आदि ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी