चार सचिव नदारद, मांगा स्पष्टीकरण

विकास खंड सभागार में मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:39 PM (IST)
चार सचिव नदारद, मांगा स्पष्टीकरण
चार सचिव नदारद, मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड सभागार में मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी अरविद कुमार ने ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ बैठक कर विभिन्न मसलों पर चर्चा की। बैठक में सचिव शिवशंकर सिंह, आलोक राव, विजय पाल मिश्रा एवं प्रज्ञान शुक्ल के उपस्थित नहीं होने पर डीपीआरओ ने स्पष्टीकरण मांगा। कहा कि कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीपीआरओ ने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में स्थित सामुदायिक शौचालय में जो कमियां हैं, उन्हें तत्काल दूर कराते हुए लोगों के लिए शुरू कराएं। शौचालय की देखभाल करने वाली समूह की महिलाओं की उपस्थिति के लिए उपस्थिति पंजिका की व्यवस्था संबंधित सचिव कराएं। ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन की मरम्मत के कार्य व फर्नीचर तथा कंप्यूटर आदि की व्यस्था 15 दिसंबर तक हर हाल में सचिव पूर्ण कराएं। फर्नीचर व कंप्यूटर की खरीदारी अलग-अलग फर्मों से करें। फर्नीचर व कंप्यूटर की खरीदारी उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। ग्राम पंचायत भिटहां व भैसोड़ वलाय पहाड़ी के अंत्येष्टि स्थल का कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण कराने को कहा। ग्राम पंचायतों के विद्यालयों के बिल यथाशीघ्र ग्राम पंचायत के राज्यवित्त से सचिव भुगतान कराएं। इसके बाद डीपीआरओ ने गड़बड़ा धाम में पहुंचकर मेला क्षेत्र में साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। डीपीआरओ ने गड़बडा गोकुल के सचिव कौशल गिरि व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सेवटी नदी घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने तथा अस्थायी शौचालय बनवाने के लिए कहा। इस दौरान बीडीओ राकेश सिंह, एडीओ पंचायत पीयूष दूबे, अमर बहादुर सिंह, राजेंद्र बिद, गौरव कुमार, अरविद कुमार, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, बीसी स्वच्छता राजदेव दुबे आदि रहे।

chat bot
आपका साथी