धान की सूखी फसल लेकर दर्जनों किसान पहुंचे थाने, दी तहरीर

विकास खंड के सिकटा गांव में पचास वर्ष से बनी नाली पर मकान का पिलर बनाने पर आक्रोशित दर्जनों किसान धान की सूखी फसल लेकर सोमवार को थाने पहुंचे। साथ ही तहरीर देकर पूर्व में बनाई गई नाली को चालू कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:41 PM (IST)
धान की सूखी फसल लेकर दर्जनों किसान पहुंचे थाने, दी तहरीर
धान की सूखी फसल लेकर दर्जनों किसान पहुंचे थाने, दी तहरीर

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के सिकटा गांव में पचास वर्ष से बनी नाली पर मकान का पिलर बनाने पर आक्रोशित दर्जनों किसान धान की सूखी फसल लेकर सोमवार को थाने पहुंचे। साथ ही तहरीर देकर पूर्व में बनाई गई नाली को चालू कराने की मांग की। तहरीर के माध्यम से बताया कि विगत 50 वर्षों से इसी नाली से सैकड़ों बीघे की सिचाई की जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में गांव के ही कुछ लोग नाली पर अतिक्रमण करते हुए पक्के मकान का पिलर बना रहे हैं। इससे नाली से पानी नहीं जा पा रहा है, जिसके कारण बीस बीघे धान की फसल सूखने की कगार पर है। इस मौके पर मोतीलाल, रामकली, कुसुम, प्रभावती, गुलाब देवी, इंद्रावती, सुधिराम, नागेंद्र, हीरालाल, मोतीलाल आदि थे। इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने पूर्व में दिए गए प्रार्थना के बाद भी नाली न खुलने की बात पूछने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।

chat bot
आपका साथी