डोंगल सिस्टम फेल, छह माह से 15 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पड़ा ठप

विकास खंड के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में आनलाइन भुगतान सिस्टम फेल होने से पिछले छह माह से विकास कार्य ठप हो गया है। डोंगल सिस्टम न चलने से राज्य वित्त और चौदहवां वित्त के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों का पहिया जाम हो गया है। सबसे अधिक लठिया न्याय पंचायत के गांव प्रभावित है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:12 PM (IST)
डोंगल सिस्टम फेल, छह माह से 15 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पड़ा ठप
डोंगल सिस्टम फेल, छह माह से 15 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पड़ा ठप

जागरण संवाददाता, जमालपुर(मीरजापुर) : विकास खंड के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में आनलाइन भुगतान सिस्टम फेल होने से पिछले छह माह से विकास कार्य ठप हो गया है। डोंगल सिस्टम न चलने से राज्य वित्त और चौदहवां वित्त के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों का पहिया जाम हो गया है। सबसे अधिक लठिया न्याय पंचायत के गांव प्रभावित है।

लठिया न्याय पंचायत के डूही कलां, जफराबाद, शेरवां, भाईपुर कलां, जाफरखानी, बनौली, भोंकरौंध, बियरहीं और बिसौरा कलां सहित 15 ग्राम पंचायतों के प्रधान डोंगल सिस्टम फेल होने से काफी परेशान हो गए है। ब्लाक मुख्यालय, डीपीआरओ कार्यालय और लखनऊ तक आनलाइन भुगतान सिस्टम ठीक कराने के लिए मनुहार लगाने के बाद भी अबतक सिस्टम ठीक न होने से निराश हो गए है। ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह, रेनू सिंह, पुनीत चौबे, रामप्यारे मौर्य, ओंकार यादव, उषा यादव, भृगुनाथ सिंह, लालमनी बियार, सुदर्शन सिंह ने तत्काल डोंगल सिस्टम ठीक किए जाने की मांग की है, मांग पूरी न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में एडीओ पंचायत हेमचंद्र यादव ने बताया कि इलाहाबाद बैंक की शाखा में तकनीकी खराबी के कारण 15 ग्राम पंचायतों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। डीपीआरओ कार्यालय में चिट्ठी बनाकर भेजा गया है एक दो दिनों के भीतर समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी