पशुओं के खानपान में न बरती जाए लापरवाही : डा. बीके

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के ग्राम पंचायत महोगढी में बनाए गए अस्थायी पशु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:10 PM (IST)
पशुओं के खानपान में न बरती जाए लापरवाही : डा. बीके
पशुओं के खानपान में न बरती जाए लापरवाही : डा. बीके

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) :विकास खंड के ग्राम पंचायत महोगढी में बनाए गए अस्थायी पशु आश्रय स्थल का सीवीओ डा. बीके मलिक ने निरीक्षण किया। साथ ही मौजूद पशुओं के चारे पानी की व्यवस्थाओं के संबंध में समिति के सदस्यों तथा सचिव से जानकारी ली। हिदायत देते हुए कहा कि पशुओं के खान-पान में लापरवाही न बरती जाए। सचिव राजेंद्र प्रसाद से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस समय पशु आश्रय स्थल पर कुल 215 पशुओं को रखा गया है। सीवीओ ने पशु चिकित्साधिकारी डा.उदय प्रताप को निर्देश दिया कि पशु आश्रय स्थल पर मौजूद पशुओं की प्रतिदिन जांच सुनिश्चित करें। अंत में क्षेत्र के किसानों ने सीवीओ से शिकायत करते हुए बताया कि विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरा, गौरवा, महोगढी में आश्रय स्थल बनाए गए हैं, लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने से किसानों को रात में जागना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी