प्रपत्र दो भरने में लापरवाह 47 विभागों का डीएम ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता मीरजापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:46 PM (IST)
प्रपत्र दो भरने में लापरवाह 47 विभागों का डीएम ने रोका वेतन
प्रपत्र दो भरने में लापरवाह 47 विभागों का डीएम ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर बैठक हुई। इसमें निर्वाचन के लिए कार्मिक संबंधी प्रपत्र दो नहीं भरने पर कड़ी नाराजगी जताई। प्रपत्र दो भरने में लापरवाही बरतने वाले बैंक सहित लगभग 47 विभागों का डीएम ने वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित विभागों को दो दिन में प्रपत्र दो भरकर निर्वाचन कार्यालय में जमा करने की हिदायत दी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्मिकों का विवरण प्रपत्र एक व दो भरा जा रहा है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक के द्वारा कई बार निर्देश के बावजूद जनपद में बैंक सहित लगभग 47 विभागों द्वारा आज तक प्रपत्र दो नहीं भरा गया है। निर्वाचन प्रपत्र दो नहीं भरने वाले बैंक सहित लगभग 47 विभिन्न विभागों का माह जनवरी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। एडीएम यूपी सिंह ने पंचायत निर्वाचन के लिए चल रही तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश प्रसाद मिश्रा व राजीव कुमार ने बताया कि सैनिक कल्याण, आबकारी, खाद्य विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, वन, महिला व बाल पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास, सेतु निगम, राजस्व व राजस्व कर, सिचाई, लेखा, समाज कल्याण विभाग, पशु चिकित्सा, मंडी परिषद, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन, रेशम उत्पादन विभाग और इनके कार्यालयों द्वारा प्रपत्र दो नहीं भरा गया है।

chat bot
आपका साथी