डीएम ने सौंदर्यीकरण को लेकर घाट का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता चील्ह (मीरजापुर) जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सोमवार की शाम नामामि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 10:46 PM (IST)
डीएम ने सौंदर्यीकरण को लेकर घाट का किया निरीक्षण
डीएम ने सौंदर्यीकरण को लेकर घाट का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, चील्ह (मीरजापुर) : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सोमवार की शाम नामामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कोन विकास खंड के भोगावघाट के सौंदर्यीकरण को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने गंगा घाट के सुंदरीकरण के संबंध में विभिन्न बातों पर विचार करते हुए नमामि गंगे की टीम से विचार विमर्श किया। भोगाव गंगा घाट पर बने शिव मंदिर के चारों तरफ घूम कर जमीन का जायजा लिया तथा वहां पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी तथा क्षेत्रीय लेखपाल को जमीन की अस्थल को नाप कर रिपोर्ट देने की निर्देश दिया। निरीक्षण करने के पश्चात सभी लोग वापस चले गए। इस दौरान मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, मुकेश पांडेय, राजू सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी