अनुपस्थित 19 अधिकारियों को नोटिस

जागरण संवाददाता मीरजापुर अनुपस्थित 19 अधिकारियों को डीएम ने शोकाज नोटिस जारी करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:13 PM (IST)
अनुपस्थित 19 अधिकारियों को नोटिस
अनुपस्थित 19 अधिकारियों को नोटिस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

अनुपस्थित 19 अधिकारियों को डीएम ने शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन की समीक्षा की। कर्मकारों के पंजीयन में अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर कड़ी नाराजगी जताई।

बैठक से एआरटीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, ईओ, पीडी डीआरडीए, उपायुक्त वाणिज्य कर, डीएफओ, खान अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, समाज कल्याण अधिकारी, उद्यान अधिकारी, सीवीओ, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, सचिव मंडी समिति, डिप्टी आरएमओ, प्रबंधक कौशल विकास एवं बीएसए अनुपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि योजना शासन की प्राथमिकता में है, इसमें अनुपस्थिति या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा नियमावली 2016 के तहत पंजीयन कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को पंजीकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आनलाइन पंजीयन कराने की सुविधा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी जन सेवा केंद्र (सीएचसी सेंटर) पर निश्शुल्क किया जाएगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल पर श्रमिक पंजीयन निश्शुल्क करा सकते हैं। पंजीयन के लिए श्रमिकों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक पासबुक साथ लाना अनिवार्य होगा। डीएम ने पंचायत राज, ग्राम्य विकास, मनेरगा, खाद्य व रसद, सीएससी सेंटर, ग्रामीण आजीविका मिशन, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, उद्योग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में असंगठित कार्यों में लगे हुए कृषि श्रमिक, मनेरगा में कार्यरत श्रमिक, राशन कार्डधारक कर्मकार, ग्रामीण आजीविका मिशन संबंधी कर्मकार, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी आदि कार्यरत कर्मकार का श्रम विभाग में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डीपीआरओ अरविद कुमार, उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी, एसीएमओ डा. अजय कुमार, पीओ डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव रहे।

chat bot
आपका साथी