नहर कार्य निर्माण में लापरवाही

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को बाणसागर परिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:03 PM (IST)
नहर कार्य निर्माण में लापरवाही
नहर कार्य निर्माण में लापरवाही

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को बाणसागर परियोजना के तहत मेजा जरगो लिक नहर का निरीक्षण किया गया। नहर चलती हुई मिली। जिलाधिकारी ने नहर कार्य निर्माण में अव्यवस्था व

लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि अविलंब

पूर्ण कराएं।

अभियंता ने बताया कि मेजा जिरगो लिक नहर मेजा बांध से निकलकर ग्राम बेलहा लालगंज से होते हुए ग्राम गोल्हनपुर में स्थित बंधवा नाले में मिल जाती है। बंधवा नाला की लम्बाई लगभग 7 किमी है।

बाणसागर परियोजना के पानी से ग्राम गोबरदहा सक्तेशगढ़ में अनाधिकृत तरीके से पंपसेट व मोनोब्लाक पंप लगाकर सिचाई करते मिले। सिचाई विभाग के अभियंता से तत्काल पंपिग सेट हटवाने का निर्देश दिया। भविष्य में ऐसी किसी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सर्विस रोड पर जगह-जगह रेनकट्स एवं अंडूलेशन पाया गया, अभियंता को उचित कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पानी के अवैध दुरूपयोग को रोका जाए। जिन नहरों से जगह-जगह पर पानी सीवेज हो रहा है, उसे मरम्मत कराया जाए।

chat bot
आपका साथी