डीएम ने तीन ट्रैक्टर व दो जेसीबी को पकड़ा, सीज

मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर स्थित गंगा बालू खनन स्थल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:05 PM (IST)
डीएम ने तीन ट्रैक्टर व दो जेसीबी को पकड़ा, सीज
डीएम ने तीन ट्रैक्टर व दो जेसीबी को पकड़ा, सीज

जागरण संवाददाता, सीखड़ (मीरजापुर) : चुनार कोतवाली क्षेत्र के बसारतपुर स्थित गंगा बालू खनन स्थल का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। खनन अधिकारी पंकज सिंह के साथ अचानक डीएम के पहुंचने से खनन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। खनन क्षेत्र की सीमा से बाहर खनन पाए जाने पर मौके से तीन ओवरलोड ट्रैक्टर व खनन कर रहे दो जेसीबी को सीज कर दिया गया।

चुनार थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव में गंगा किनारे गंगा बालू खनन का दस एकड़ का पट्टा मेसर्स राज इंटरप्राइजेज के नाम से स्वीकृत है। गुरुवार को डीएम ने लीज स्थल का निरीक्षण किया। पट्टा क्षेत्र से बाहर अधिक मात्रा में खनन पाए जाने पर तत्काल खनन कार्य को रोकते हुए पट्टाधारक के खिलाफ मामला पंजीकृत करने का आदेश खनन अधिकारी को दिया। सीमा क्षेत्र के बाहर खनन कार्य में लिप्त ट्राली सहित तीन ट्रैक्टर व दो जेसीबी को अदलपुरा चौकी पुलिस के हवाले करते हुए सीज करने का आदेश दिया। डीएम की ओर से की गई कार्रवाई से आसपास क्षेत्रों में अफरातफरी का माहौल रहा।

chat bot
आपका साथी