कोरोना से सतर्क रहें नागरिक : डीएम

डीएम सुशील कुमार पटेल ने नागरिकों को कोरोना से सतर्क रहने की अपील की है। उनका कहना है कि शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इससे काफी सुविधा होगी। लोग सार्वजनिक स्थल पर भीड़ न लगाएं और घर पर ही रहें तो अधिक अच्छा होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:06 AM (IST)
कोरोना से सतर्क रहें नागरिक : डीएम
कोरोना से सतर्क रहें नागरिक : डीएम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने नागरिकों को कोरोना से सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें, इससे काफी सुविधा होगी। कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 631 व नगर क्षेत्र के मीरजापुर, कछवां, अहरौरा, चुनार में 103 सर्विलांस टीमें कार्य कर रही हैं। जनपद में प्रतिदिन 1200 से अधिक कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं व दो गज की दूरी का ध्यान रखें। बुखार, स्वाद का महसूस न होना, खांसी, गले में खरास व सांस लेने में तकलीफ कोरोना जैसे लक्षण होने पर तुरंत कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 05442-256357 या मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कोविड रूम दूरभाष संख्या 05442-252337 पर सूचना दें।

chat bot
आपका साथी