डीएम व एसपी ने दिवस पर सुनी फरियाद

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:32 PM (IST)
डीएम व एसपी ने दिवस पर सुनी फरियाद
डीएम व एसपी ने दिवस पर सुनी फरियाद

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हलिया थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर आए फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 18 मामले आए लेकिन मौके पर चार का ही निस्तारण कराया गया। शेष मामलों के लिए राजस्व व पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए। दिवस पर हरसड़ गांव निवासी गोविद प्रसाद ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी के भूमिधरी जमीन को जोतने बोने से मना किया जा रहा है। सोनगढ़ा निवासी सुधा ने शिकायत करते हुए बताया कि दो हिस्सेदारों ने अपने हिस्से की जमीन को बेच दिया है लेकिन बैनामादार हमारी जमीन को जोत लिया है। इसी प्रकार अहुगी कला निवासी निर्मला ने बताया कि ससुर ने जमीन को बैनामा कर दिया है। भटवारी निवासी सतीश कोल ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व एवं चकबंदी के लेखपाल को निर्देश दिए कि वरासत का कार्य पंद्रह दिनों के अंदर कर दिया जाए, जिससे पीड़ित को तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने थाना में मौजूद रजिस्टर का निरीक्षण किया और गस्त बढाने के लिए प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह को कहा। इस दौरान एसडीएम लालगंज जंगबहादुर यादव, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय, रामनगीना यादव, अनिल कुमार, राजकुमार, जगदीश पटेल, कृष्णा यादव, सूर्यबली बिद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी