दिव्यांग महिला ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म
जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) मटिहरा गांव निवासी दिव्यांग इसरावती (40) को गुरुवार सु
जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : मटिहरा गांव निवासी दिव्यांग इसरावती (40) को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए, जहां महिला चिकित्सक निर्मल ने दिव्यांग का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रसव के लिए जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया लेकिन सास सुभागी देवी व पति उमाकांत जिला महिला चिकित्सालय न ले जाकर घर जाने के लिए साधन की व्यवस्था करने में लग गए।
गर्भवती महिला जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट से 50 मीटर बाहर आई, तभी तेजी से प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई और इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के बगल में सड़क किनारे नवजात को जन्म दे दिया। महिला के सड़क किनारे नवजात को जन्म देने की खबर लगते ही बैंक में आए ग्राहकों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में स्वास्थ्यकर्मियों ने जच्चा-बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड में भर्ती करवाया। प्रसूता की सास ने बताया कि बहू को प्रसव पीड़ा होने पर पीएचसी में लाए थे लेकिन महिला चिकित्सक ने जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। घर से जाने के लिए तैयारी नहीं थी और न ही पास में पैसे थे, इसलिए मीरजापुर न जाकर घर वापस जा रहे थे। महिला डा. निर्मल ने बताया कि महिला को बेहतर प्रसव के लिए जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था और एंबुलेंस उपलब्ध करवाया गया था लेकिन परिजन नहीं ले गए।