रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लागू होते ही जिले पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रविवार की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:17 PM (IST)
रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लागू होते ही जिले पसरा सन्नाटा
रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लागू होते ही जिले पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रविवार की रात लगाए गए क‌र्फ्यू के बाद पूरे जिले में रात दस बजे सन्नाटा छा गया। जो लोग बाजारों में घुमते नजर आए, उनको पुलिस ने कोरोना के नियमों का पालन करने का निर्देशित किया। कहा कि रात नौ से सुबह छह बजे तक क‌र्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसलिए वे नौ बजे के बाद अपने घर में रहें। बाहर नहीं निकले अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में रविवार को जैसे ही 207 संक्रमितों के पाए जाने की खबर लगी जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने रात्रि कालीन क‌र्फ्यू लागू किए जाने का घोषणा कर दी। नियम लागू करते ही पुलिस सड़कों पर उतरकर लोगों की दुकानों को धड़ाधड़ बंद कराने में जुट गई। जो लोग नहीं दुकान बंद नहीं कर रहे थे, उनको जबरन बंद कराया। सभी को निर्देशित किया कि वे लापरवाही नहीं बरते। कोरोना के गाइड लाइन का पालन करें। तभी इस जानलेवा बीमारी को हराने में मदद मिलेगी। रात दस बजे वासलीगंज, घंटाघर, त्रिमुहानी, नारघाट, लालडिग्गी, डंकीनगंज, मुकेरी बाजार, सिविल लाइन, कचहरी रोड, रमईपट्टी, इमरती रोड, संगमोहाल, तेलियागंज, महुवरिया, तहसील रोड, शुक्लहा रोड, इमामबाड़ा, नटवां, सबरी, बथुआ तिराहा, विध्याचल आदि जनपद के विभिन्न बाजारों के चौराहों और तिराहों पर सन्नाटा पसर गया। शहरों में क‌र्फ्यू लागू होने के बाद लोग अपने घरों के बारजे व छतों से सड़क का नजारा देखते रहे। हर कोई परेशान हो गया। अब उन्हें लगा कि दोबारा लॉकडाउन लगा तो भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी। चौकी इंचार्ज ने की लोगों की पिटाई

मुकेरी बाजार चौकी इंचार्ज ने रात नौ बजे के बाद बाजारों में निकले और लोगों की पिटाई की। उनके वाहनों का चालान किया। रात्रि कालीन क‌र्फ्यू के बारे में बहुत लोगों को नहीं पता

रविवार की रात जिलाधिकारी ने रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लागू कर दिया, लेकिन बहुत लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चला। जब पुलिस सड़क पर उतरकर इसका पालन कराने लगी तो लोग हैरान हो गए। कहा कि यह तो बनारस और प्रयागराज में लागू है। यहां कहां पर लागू किया गया है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। जब पुलिस ने बताया कि यहां भी लागू कर दिया गया तो तब उनको यकीन हुआ।

chat bot
आपका साथी