कंतित शरीफ मेले की तैयारी, डीएम की हिदायतें

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कंतित शरीफ मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए ताकि कोई कमी न रहने पाये।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:11 AM (IST)
कंतित शरीफ मेले की  तैयारी, डीएम की हिदायतें
कंतित शरीफ मेले की तैयारी, डीएम की हिदायतें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कंतित शरीफ मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए ताकि कोई कमी न रहने पाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि कंतित शरीफ का मेला एक मार्च से प्रारंभ होकर चार मार्च 2020 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कराएं जाने वाले कार्य कंतित मेला परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विध्याचल में अनवरत चिकित्सकीय व्यवस्था मेले में एलोपैथिक, होम्योपैथिक एंव आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगेंगे। चिकित्सक व स्टाफ के साथ 24 घंटे अनवरत व्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था, संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु आवश्यक दवाओं का छिड़काव, शुद्व जलापूर्ति की चेकिग होगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराए जाने वाले कार्य गंगा किनारे से लेकर मजार परिसर के समीप तक अस्थाई प्रकाश व्यवस्था, कच्चे घाट को आवागमन हेतु सुलभ बनाने तथा बैरिकेडिग कराई जाएगी। पूरे मेला परिसर की अनवरत सफाई व्यवस्था परिसर में, पेयजल के लिए उसका समुचित संचालन, मेला परिसर के समीप जायरिनों के लिए खुले मैदान में टेंट आदि की व्यवस्था होगी। मेला क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनवरत तैनाती होगी। मेला क्षेत्र में जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्य सामाग्रियों की उपलब्धता रहेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बेसहारा पशुओं के रोकथाम के लिए तैनाती सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी, एडीएम, सीएमओ, उपजिलाधिकारी नगर, डीपीआरओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी रहे।

chat bot
आपका साथी