जिला जज, डीएम व एसपी ने जेल को खंगाला

जिला जज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:41 PM (IST)
जिला जज, डीएम व एसपी ने जेल को खंगाला
जिला जज, डीएम व एसपी ने जेल को खंगाला

जागरण संवाददाता, मीेरजापुर : जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान भोजनालय, जेल परिसर, अस्पताल आदि को देखा। बैरकों को खंगालते हुए संदिग्ध वस्तु की तलाश कराई। हालांकि कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली। बंदियों की समस्याओं के बारे में जाना। उनके मुकदमे में आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली।

जिला जज लालचंद गुप्ता ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों के साथ बुधवार को जेल पहुंचे। जेल के अंदर प्रवेश करने के बाद पूरे परिसर की तलाशी कराई। जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र को जेल की सुरक्षा कड़ी करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी के द्वारा कोविड नियमों का पालन कराने की भी हिदायत दी। कहा कि जिन बंदियों के बीमार होने की जानकारी मिले, उसका तत्काल इलाज कराया जाए। कोरोना की जांच भी कराई जाए। रिपोर्ट में संक्रमित मिलने पर उसे तत्काल अलग स्थानों पर रखा जाए। उसके साथ रहने वालों की भी जांच करा ली। जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण कर वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। कहा कि कोविड चल रहा है इसलिए किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाए। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला कारागार अधीक्षक अरूण कुमार, सीओ नगर प्रभात राय व शहर तथा कटरा पुलिस मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी