डीएम ने वाट्सएप संदेश पर भेजा फूड किट

जिलाधिकारी के वाट्सअप नंबर पर सबरी रोड सहाई राम का चौराहा निवासी उज्जवल कुमार गुप्ता ने खाने के लिये राशन न होने की बात बताई। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत जिला सूचना अधिकारी को अपने स्टाफ के साथ राशन किट लेकर युवक के पास भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 08:31 PM (IST)
डीएम ने वाट्सएप संदेश पर भेजा फूड किट
डीएम ने वाट्सएप संदेश पर भेजा फूड किट

जासं, मीरजापुर : जिलाधिकारी के वाट्सएप नंबर पर सबरी रोड सहाई राम का चौराहा निवासी उज्जवल कुमार गुप्ता ने खाने के लिये राशन न होने की बात बताई। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत जिला सूचना अधिकारी को अपने स्टाफ के साथ राशन किट लेकर युवक के पास भेजा। सूचना अधिकारी व जयनाथ जब उसके पते पर पहुंचे तो उज्जवल कुमार से संपर्क किया। उसने बताया कि माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह तीन भाइयों के साथ रहता है। उनका राशन कार्ड भी नहीं बना है। अधिकारियों ने युवक को एक सप्ताह का राशन दिया व आश्वस्त किया लॉकडाउन के दौरान जब राशन खत्म हो तुरंत बताए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कहीं भी राशन की समस्या हो तो उसे तत्काल हल कराया जाए।

chat bot
आपका साथी