डीजे की आवाज से बच्चों की पढ़ाई में हो रहा व्यवधान

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) नगर में इन दिनों शादी विवाह का मौसम पूरे शवाब पर है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:05 PM (IST)
डीजे की आवाज से बच्चों की पढ़ाई में हो रहा व्यवधान
डीजे की आवाज से बच्चों की पढ़ाई में हो रहा व्यवधान

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नगर में इन दिनों शादी विवाह का मौसम पूरे शवाब पर है। वहीं दूसरी ओर सीबीएसइ द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12 की टर्म वन की परीक्षा कराई जा रही है। ऐसे में विवाह समारोह में देर रात तक बज रहे कानफोड़ू डीजे ने तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों में इजाफा कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बिना किसी प्रतिबंध के तेज आवाज डीजे से दिल की बीमारी से पीड़ित बुजर्गों को भी स्वास्थ्य संबंधी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र व डीजे आदि का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन शादी विवाह समारोहों में लान स्वामी इन गाइडलाइन का पालन करने में विफल हैं। अक्सर रात 10 बजे के उपरांत भी ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे का प्रयोग किया जा रहा है। इससे जनसामान्य को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सीबीएसइ की परीक्षा संचालित हो रही है। ऐसे में ध्वनि विस्तारक यंत्र व डीजे के प्रयोग से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी बीमारी से जूझ रहे बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। दूसरी ओर डीजे की धुन पर मस्ती करने वालों को न किसी गाइडलाइन की परवाह है और न ही शासन-प्रशासन द्वारा ध्वनि की निर्धारित सीमा की चिता। देर रात तक हाई डेसिबल में डीजे के साउंड पर बरात में घंटों लोग थिरकते नजर आते हैं।

chat bot
आपका साथी