विकास को अवमुक्त किए 5954.99 लाख

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला ¨सह की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:58 PM (IST)
विकास को अवमुक्त
किए 5954.99 लाख
विकास को अवमुक्त किए 5954.99 लाख

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला ¨सह की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में सदस्यों की सहमति नहीं लेने और उपेक्षा करने पर कड़ी नाराजगी जताई। हर दो महीने में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक कराने की भी मांग की गई। बैठक में हैंडपंप, अधिष्ठापन कार्य, नहरों से ¨सचाई व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा और चिकित्सक की उपलब्धता, विद्युतीकरण का मुद्दा उठाया गया।

सौभाग्य योजना के तहत गांवों में किए जा रहे विद्युतीकरण में अनियमितता की शिकायत को जिला पंचायत सदस्य राजेश नारायण तिवारी, अंजनीनंदन पांडेय आदि ने सदन में उठाया। कहा कि गांव में विद्युतीकरण के लिए जाने वाले ठेकेदार और टीम सदस्य प्रधानों की इच्छानुसार बिजली कनेक्शन दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अनदेखी की जा रही है। सदस्यों ने मांग किया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में होने वाले कामों में उनकी भी सहमति ली जाए। इसके साथ ही गौशाला के लिए संविदा पर होने वाले 14 नियुक्तियों को रोककर शासन से कराने की मांग किया। मुख्यमंत्री संदर्भ के तहत टेंडर को जिला पंचायत सदस्यों से भी प्रस्ताव लेकर कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग में निगरानी समिति, प्रति सदस्य 70 लाख का काम और छानबे को क्रिटिकल जाने से बाहर करने की मांग की। सदस्य कल्याण यादव, शैलेष पटेल, तपेश यादव, हंसराज, रेनू उपाध्याय, आरती ¨सह, ममता ¨सह, पारो यादव, सविता यादव, अनुराग ¨सह, आशा कोल, उर्मिला चौधरी, फूलमती देवी ने सदन में समस्याओं को उठाया। संचालन अपर मुख्य अधिकारी ¨वध्याचल ¨सह कुशवाहा ने किया। इस दौरान प्रभारी सीडीओ ऋषिमुनि उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

-----------

वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4240 होगा खर्च

जिला पंचायत मीरजापुर के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2018-19 के आय पक्ष में गत वर्ष की बचत धनराशि 1628.99 लाख रुपया को सम्मलित करते हुए 5779.49 लाख रुपया प्रस्तावित किया गया है। वहीं व्यय के लिए 4240 लाख रुपया व्यय का प्राविधान किया गया है। इसके बाद 1539.49 लाख रुपया बचत दिखाया गया है। ---------

वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5954.99 लाख से होगा विकास

मीरजापुर : वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5954.99 लाख से क्षेत्र का विकास होगा। जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला ¨सह और सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5954.99 लाख रुपये का अनुमानित बजट पास किया। मूल बजट वर्ष 2019-20 में गत वर्ष के प्रारंभिक शेष 1539.49 लाख रुपए को भी सम्मलित करते हुए 5954.99 का प्राविधान किया गया। बैठक के दौरान व्यय पक्ष में 5954.99 लाख रुपया दिखाया गया है और 1654 लाख रुपये के बचत को भी दर्शाया गया है। जिस पर चर्चा करते हुए सदस्यों द्वारा मूल बजट को अनुमोदित किया गया।

------

¨सचाई समस्या के समाधान की मांग

मीरजापुर : जिला पंचायत सदस्य फूलमती देवी सोमवार को जिलाधिकारी से मिली। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्रक देकर किसानों की ¨सचाई समस्या के समाधान और टांडा फाल से हरई माइनर के लिए बजट की मांग की। वंदे मातरम के संपूर्णानंद ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी