प्रधानों के सहयोग से विद्यालयों को बनाएंगे संसाधनयुक्त

खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लाक सभागार में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को संसाधनयुक्त बनाए जाने की चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि यह विकास कायाकल्प योजना के तहत ग्राम प्रधान परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:32 PM (IST)
प्रधानों के सहयोग से विद्यालयों को बनाएंगे संसाधनयुक्त
प्रधानों के सहयोग से विद्यालयों को बनाएंगे संसाधनयुक्त

जासं, लालगंज (मीरजापुर) : खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लाक सभागार में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को संसाधनयुक्त बनाए जाने की चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि यह विकास कायाकल्प योजना के तहत ग्राम प्रधान, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के शौचालय, हैंडपंप, कोटा स्टोन, चहारदीवारी निर्माण व मरम्मत कार्य होगा। विकास खंड के बीस माडल विद्यालयों को अपग्रेड करके उन्हीं के माडल पर दूसरे विद्यालय विकसित किए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के भौतिक संसाधनों में सुधार होगा। इसमें लापरवाही नहीं होगी। किसी स्तर पर विद्यालय के काम में ढिलाई नहीं होगी। कही से लापरवाही पाए जाने पर विभाग को पत्र लिखकर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। इन्ही के विकास करने के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम विकास/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व प्रधानगण मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान लालचंद यादव, राजनंद तिवारी, सावित्री तिवारी, अनिता देवी, वैंजती तिवारी, विमला देवी, छविशंकर तिवारी, कटारी लाल यादव शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी