मां अष्टभुजा धाम में जल्द होगी पेयजल आपूर्ति

जागरण संवाददाता मीरजापुर विध्य पर्वत स्थित मां अष्टभुजा धाम पर अब श्रद्धालुओं को पेयजल संकट से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:36 PM (IST)
मां अष्टभुजा धाम में जल्द होगी पेयजल आपूर्ति
मां अष्टभुजा धाम में जल्द होगी पेयजल आपूर्ति

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्य पर्वत स्थित मां अष्टभुजा धाम पर अब श्रद्धालुओं को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके लिए शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने अष्टभुजा के नीचे गोपालपुर में वैदिक मंत्रों के बीच सबमर्सिबल पंप की स्थापना के लिए पूजा-अर्चना की। इसके बाद पंप की बोरिग का कार्य शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने मां अष्टभुजा मंदिर पहुंच कर उसके सुंदरीकरण को लेकर जानकारी ली। साथ ही देवरी कला गांव स्थित पहाड़ पर हनुमान मंदिर पर भी कराए जा रहे सुंदरीकरण के कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

मां अष्टभुजा धाम पहुंचने के लिए रोप-वे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा था। ऐसे में पुरोहित व पंडा समाज के साथ ही वहां के लोगों की ओर से भी पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की कई महीने से मांग की जा रही थी। ऐसे में विकास महकमे की ओर से यहां पेयजल का इंतजाम करने के लिए जलनिगम के माध्यम से प्रयास किया गया। देवरी कला गांव के पास पहाड़ी पर हनुमान मंदिर का भी कायाकल्प कराया गया है। यहां सड़क निर्माण के साथ ही हाईमास्ट व बेंच लगाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से मंदिर पर जरूरी कार्यों को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान डीडीओ एएन मिश्र, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, डीपीआरओ अरविद कुमार, विभाग प्रचारक संतोषजी आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी