सिंचाई व डीएपी समस्या को लेकर किसानों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:21 PM (IST)
सिंचाई व डीएपी समस्या को  लेकर किसानों का प्रदर्शन
सिंचाई व डीएपी समस्या को लेकर किसानों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों और किसानों ने मंगलवार को चुनार तहसील परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि इलाके की नहरों की खस्ताहाल है। साथ ही समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने का मुद्दा भी छाया रहा। इस संबंध में 11 सूत्रीय मांगपत्र जिलाध्यक्ष अली जमीर खां ने तहसीलदार अरुण कुमार गिरी को सौंपा।

अली जमीर खां ने कहा कि क्षेत्र के ट्यूबवेल बंद होने से सिचाई की समस्या है। साथ ही नहरों की मरम्मत कराने, पथरौरा माइनर की लाइनिग को ऊंचा कराने, शेष पिचिग को ठीक कराने की मांग की। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुदारन रजवाहा की पुलिया को पाट देने से परेशानी बढ़ी है। ऐसे ही जरगो नहर, तेंदुई माइनर व जमुई रेलवे अंडरपास के पास उपजी समस्याओं के निराकरण की मांग की। इसमें अमरनाथ मौर्य, वीरेंद्र सिंह, सुरेश पटेल, शिवशंकर सिंह पटेल, दीना सिंह पटेल, विजय सिंह, दिलीप सिंह, मु. आलमगीर आदि थे। संचालन फणींद्र श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी