पंचायत चुनाव में आचार संहिता का करें पालन : डीएम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रवी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:30 PM (IST)
पंचायत चुनाव में आचार संहिता का करें पालन : डीएम
पंचायत चुनाव में आचार संहिता का करें पालन : डीएम

जागरण संवाददाता, विध्याचल/जिगना (मीरजापुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को विध्याचल कोतवाली परिसर पर बैठक कर संभावित प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। वहीं नरोइया स्थित स्कूल परिसर में भी चौपाल लगाई।

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक जिगना से कहा कि गैर जनपद से गैर कानूनी तरीके से शराब की आवक हो रही है। चुनाव में दावतों का दौर चलने की सूचना है। इस पर त्वरित कार्रवाई करें। भवनों व चट्टी-चौराहों पर लगे बैनरों को तत्काल हटवाएं। उल्लंघन करने पर वालों पर कार्रवाई करें। वहीं जिलाधिकारी ने शस्त्र जमा कराने के बाबत थाना प्रभारी से जानकारी मांगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीन सौ शस्त्र लाइसेंसधारकों में से 27 बाहर रहते हैं। इस कारण उनका शस्त्र जमा नहीं हो पाया है। वहीं, कच्ची शराब की बरामदगी की मात्रा कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों के मुचलके भरवाने तथा उन पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उन्हें जेल भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का तंत्र है। सबसे ऊपर जनता है। कानून मानने के लिए सभी बाध्य हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का पालन करना जनहित व समाज हित में है। यही हमारी संस्कृति है। बताया कि किसी प्रकार का प्रलोभन देना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय व प्रभारी निरीक्षक प्रणयप्रसून श्रीवास्तव, विनोद कुमार, सूरज सिंह, चंद्रशेखर कुशवाहा, राजेंद्र बिद, राधेश्याम, पवन कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी