35 करोड़ रुपये लेकर भागने वाली चिटफंड कंपनी की हो सीबीआइ जांच

जागरण संवाददाता मीरजापुर हावड़ा की एक चिटफंड कंपनी द्वारा जनपद के हजारों लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:32 PM (IST)
35 करोड़ रुपये लेकर भागने वाली चिटफंड कंपनी की हो सीबीआइ जांच
35 करोड़ रुपये लेकर भागने वाली चिटफंड कंपनी की हो सीबीआइ जांच

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : हावड़ा की एक चिटफंड कंपनी द्वारा जनपद के हजारों लोगों का लगभग 35 करोड़ रुपये लेकर भागने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्राहक नाराज हैं। खाताधारकों एवं एजेंटों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर लोगों का रुपया गबन करने वाली कंपनी की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग जिलाधिकारी से की।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता अशोक मौर्या के नेतृत्व में कंपनी के एजेंटों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से संचालित ग्रीन टच नामक चिटफंड कंपनी नगर के शुक्लहा में खोली गई थी। बिना सेवी या आरबीआइ की अनुमति लिए विभिन्न स्कीमों के माध्यम से धन जमा कराया जाता था। जमा राशि को पांच साल में दोगुना और दस साल में तीन गुना करने का आश्वासन दिया जाता था। हजारों लोगों का करीब 35 करोड़ रुपये जमा करा दिए गए। एफडी का समय पूरा होने पर जब खाताधारक 2014 में रुपये लेने कंपनी आए तो लोग रुपये देने में आनाकानी करने लगे। नहीं देने पर कटरा कोतवाली में कंपनी के लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। विवेचना के समय ही कर्मचारी कंपनी बंद कर फरार हो गए। 2015 में पुलिस ने फाइल को बंद कर दिया। 2016 में दोबारा खुली जांच की फाइल

उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर 2016 में एक बार फिर गबन की फाइल खुली और जांच शुरू हुई। पांच तक चली जांच के दौरान पुलिस को आरोपितों का पता नहीं चला तो 2020 में फाइल बंद कर दी गई। कंपनी के सीएमडी को हावड़ा में पकड़ा गया

कंपनी के सीएमडी श्याम सुंदर दास डे को सीबीआई दिल्ली ने कोलकाता से 18 जनवरी 2021 को गिरफ्तार कर लिया। जो इस समय सीबीआइ की हिरासत में है, लेकिन यहां का कोई कर्मचारी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

chat bot
आपका साथी