खतरनाक बावली को बंद कराने की मांग

संतनगर चौकी क्षेत्र के देवरी दुबार खास के बंद गहरी लीज पानी से लबालब है। जिसमें ग्रामीण बच्चे ऊपर से कूद कर गहरे पानी में स्नान का लुत्फ उठा रहे है जो जानलेवा साबित हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:24 PM (IST)
खतरनाक बावली को 
बंद कराने की मांग
खतरनाक बावली को बंद कराने की मांग

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : संतनगर चौकी क्षेत्र के देवरी दुबार खास के बंद गहरी लीज पानी से लबालब है। जिसमें ग्रामीण बच्चे ऊपर से कूद कर गहरे पानी में स्नान का लुत्फ उठा रहे, जो जानलेवा साबित हो सकता है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बावली को बंद कराने की मांग की है। पिछले वर्ष 2017 में पथरौर के बंद गहरी लीज में एक बालक मझारी गांव का स्नान करते समय मृत हो गया था। लीज में विशालकाय बोल्डर पोकलैंड से उखाड़ कर ब्लास्टिग के लिए रखे है जो पानी से डूबा है। खनन विभाग भी माइनिग प्लांट की जांच करता नहीं ठेकेदार मनमाने तौर पर सैकड़ों फीट गहराई में लीज को बावली बनाए है। अनजान बच्चे ऊपर से छलांग लगा रहे हैं। इससे लोगों में खतरा बना है।

chat bot
आपका साथी