फागिग के साथ दवा छिड़काव की मांग, सौंपा पत्रक

यथार्थ ग्रुप के सदस्यों ने पालिका क्षेत्र में मच्छर जनित बीमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:46 PM (IST)
फागिग के साथ दवा छिड़काव की मांग, सौंपा पत्रक
फागिग के साथ दवा छिड़काव की मांग, सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : यथार्थ ग्रुप के सदस्यों ने पालिका क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव की मांग नगर पालिका परिषद चुनार से की है। मोहन यादव के नेतृत्व में पहुंचे संस्था के सदस्यों ने ईओ को संबोधित ज्ञापन सफाई निरीक्षक लालमणि यादव को सौंपा। पत्रक के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए नगर पालिका क्षेत्र में फागिग कराने और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव की मांग की गई। ताकि मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारियों को रोका जा सके। आरोप है कि नगर पालिका का सफाई महकमा भारी भरकम धनराशि खर्च कर कागजों में भले ही फागिग और दवा छिड़काव का कोरम पूरा कर लेता हो, लेकिन धरातल पर स्थितियां संतोषजनक नहीं हैं। इस मौके पर विनोद साहनी, अखिलेश कुमार पांडेय, अमन श्रीवास्तव, मंतोष कुमार, राजेश यादव, सौरव कुमार, अमित सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी