हलिया मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण कराने की मांग

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) स्थानीय बाजार के मुख्य चौराहा के इर्द गिर्द शौचालय एवं मू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:32 PM (IST)
हलिया मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण कराने की मांग
हलिया मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण कराने की मांग

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय बाजार के मुख्य चौराहा के इर्द गिर्द शौचालय एवं मूत्रालय का समुचित निर्माण न होने से आम राहगीर समेत बाजार में वाले ग्राहकों, व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक परेशानी महिलाओं को करना पड़ता है, जबकि बाजार में जीप स्टैंड होने से मीरजापुर, वाराणसी, सहित प्रयागराज जनपद के लोग यात्रा करते है। ग्राम पंचायत हलिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पात्रों को शौचालय देने का ढिढोरा जरूर पीटा जा रहा है, लेकिन मुख्य बाजार में ही शौचालय व मूत्रालय न होने से स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। शौचालय निर्माण के दावे के बाद भी हलिया-महादेव एवं हलिया-सोठिया मार्ग पर सड़क की पटरियों पर आज भी लोग खुले में शौच करने को विवश हैं। जबकि सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य बाजार से दो किमी दूर बीएसएनएल एक्सचेंज के पास कराया गया है, जो अनुउपयोगी साबित हो रहा है। क्षेत्र के रमेश, महेश, कल्लू, मोहन आदि ने मुख्य चौराहे के आसपास शौचालय सहित मूत्रालय निर्माण कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी