डेबरिया बांध का गेटवाल रबर सील कटा, नाले में जा रहा पानी

विकास खंड क्षेत्र के सिरसी बांध डिवीजन अंतर्गत डेबरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:48 PM (IST)
डेबरिया बांध का गेटवाल रबर सील कटा, नाले में जा रहा पानी
डेबरिया बांध का गेटवाल रबर सील कटा, नाले में जा रहा पानी

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड क्षेत्र के सिरसी बांध डिवीजन अंतर्गत डेबरिया बांध के गेट का राड गायब होने व रबर सील कटने से बांध का पानी सीधे नाले में जा रहा है। इसका परिणाम पिछले वर्ष किसानों को भुगतना पड़ा था। पिछले वर्ष समय से पहले बांध का पानी सूख गया था, जिससे रबी फसल की सिचाई बाधित हुई थी। रबी में बोई फसल भी एक सिचाई के अभाव में उपज कम हुआ था। क्षेत्र के नागा पटेल, राजू पटेल, महेंद्र पटेल, राजेश कुमार, कुंवर बहादुर, अजय कुमार आदि किसानों ने विभागीय अधिकारियों को से बांध भरने के पूर्व गेटवाल का रबर सील व राड बदलवाने की गुजारिश की है। सिरसी डिवीजन के अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि मैकेनिक को समूचा गेट बदलने के लिए आर्डर दिया गया है। जल्द ही समस्या का निदान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी