गंगा में प्रवाहित न करें शव, पुलिस-प्रशासन मदद को तैयार

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:11 PM (IST)
गंगा में प्रवाहित न करें शव, पुलिस-प्रशासन मदद को तैयार
गंगा में प्रवाहित न करें शव, पुलिस-प्रशासन मदद को तैयार

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार की शाम विध्याचल के विभिन्न घाटों का स्टीमर से निरीक्षण किया। कोरोना से मृत्यु होने पर शवदाह के लिए गंगा किनारे रहने वालों को तथा दूर-दराज से आने वालों को जागरूक किया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि जिस तरह से लोग विभिन्न प्रकार की अभाव को देखते हुए शव को किसी निर्जन स्थान पर छोड़कर अथवा गड्ढे में फेंककर या गंगा में प्रवाहित कर चले जा रहे हैं। उससे कोरोना का प्रकोप थमने की बजाय बढ़ता जाएगा, इसलिए पुलिस-प्रशासन आपके साथ हैं और दाह संस्कार कराने के लिए मदद को तैयार है। यदि इस प्रकार की कोई बात आती है तो पुलिस-प्रशासन से बेझिझक मदद के लिए बात करें। उन्होंने कई घाटों पर जाकर लोगों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी