पेयजल विभाग की लापरवाही से दरका संपर्क मार्ग

जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) क्षेत्र के बिक्सी माइनर की सर्विस पटरी पर सिचाई विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:47 PM (IST)
पेयजल विभाग की लापरवाही से दरका संपर्क मार्ग
पेयजल विभाग की लापरवाही से दरका संपर्क मार्ग

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के बिक्सी माइनर की सर्विस पटरी पर सिचाई विभाग द्वारा बनवाया गया हसौली-ओड़ी संपर्क मार्ग पेयजल विभाग की लापरवाही से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

पेयजल विभाग की ओर से हर घर नल योजना के तहत गांवों में पानी पहुंचाने के लिए सर्विस पटरी के किनारे बड़ी-बड़ी जेसीबी से खोदाई कराकर पानी सप्लाई के लिए पाइप डालने का कार्य कराया गया। इसके चलते बड़ी जेसीबी का दबाव झेलने में असमर्थ सड़क कई जगह दरक गई। दशकों बाद पहली बार बने संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों ने पेयजल विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया है। पाइप डालने के लिए की गई खोदाई की मिट्टी भी सड़क पर पर रहने के कारण राहगीर बरसात में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सिचाई विभाग के अवर अभियंता अश्वनी यादव ने बताया कि सड़क खराब होने के बारे में ग्रामीणों से जानकारी मिली है। जांच कराकर पेयजल विभाग को सड़क खराब होने के बारे में सूचना दी जाएगी। क्षेत्र के दीपक दुबे, मारूति नंदन, आत्मा प्रसाद चौबे, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह, नवीन सिंह, सुरेश सिंह आदि ने पेयजल विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी