फसल का अब तक नहीं हुआ भुगतान

हलिया क्षेत्र के ग्राम मड़वा धनावल में देव नारायण ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:45 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:45 PM (IST)
फसल का अब तक नहीं हुआ भुगतान
फसल का अब तक नहीं हुआ भुगतान

जागरण संवाददाता, गड़बड़ाधाम (मीरजापुर) : हलिया क्षेत्र के ग्राम मड़वा धनावल में देव नारायण सिंह 117 क्विंटल धान 10 जनवरी को बबुरा कला सोसाइटी में बेचा था, लेकिन भुगतान अभी तक नहीं किया गया। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर अप्रैल में की जिसका निवारण अभी तक नहीं किया गया।

पीड़ित किसान ने बताया कि किसानों की हालत सुधारने में जुटी सरकार को धान के भुगतान के लाले पड़ गए हैं। व्यवस्था के खामी के चलते धान का भुगतान का हाल अभी भी बदतर है। पांच महीनों में जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेची थी, उन किसानों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे कई किसान है जिन्होंने जनवरी में धान बेंची है, जिसका भुगतान सरकार द्वारा नहीं करने से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है। वहीं देव नरायन सिंह ने आरोप लगाया कि तत्काल राशि का भुगतान करने को डीआर विवेक यादव से अप्रैल से लगातार बात करते रहे पर दो चार दिन कि बात कह टाल मटोल करते रहे, लेकिन अभी तक राशि का भुगतान नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी