क्राइम ब्रांच ने आवास घोटाले की फाइलों को खंगाला

जागरण संवाददाता जिगना (मीरजापुर) क्राइम ब्रांच की टीम ने जिगना के बरी दूबे ग्राम पंचायत म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:29 PM (IST)
क्राइम ब्रांच ने आवास घोटाले की फाइलों को खंगाला
क्राइम ब्रांच ने आवास घोटाले की फाइलों को खंगाला

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : क्राइम ब्रांच की टीम ने जिगना के बरी दूबे ग्राम पंचायत में वर्ष 2014-15 के दौरान आवास निर्माण में 27 लाख रुपये के घोटाले के मामले जांच करने छानबे ब्लाक पहुंची। टीम ने घोटाले से संबंधित फाइलों को खंगालते हुए कर्मचारियों से पूछताछ की। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया गया। बताया गया कि एक आरोपित जेल से बाहर आ गया है उससे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

पुलिस की मानें तो छानबे ब्लॉक के बरी दूबे ग्राम पंचायत में वर्ष 2014-15 के दौरान 36 इंदिरा आवास के आवंटन में 27 लाख रुपये का घोटाला किया गया था। इसकी शिकायत जिगना थाने में तत्कालीन ग्रामपंचायत अधिकारी विनोद कुमार द्वितीय ने प्रधान पति समेत 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। दूसरे दिन ही तत्कालीन खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने तीन बैंक प्रबंधकों, दो सहायक विकास अधिकारियों व ग्रामपंचायत अधिकारी विनोद द्वितीय सहित छह लोगों के खिलाफ आवास घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जिगना पुलिस ने 2019 के दौरान आवास घोटाले मे शामिल तत्कालीन प्रधान रगीता देवी के पति रमेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाते हुए 2019 में ही जेल भेज दिया था। आवास घोटाले कि जांच कच्छप गति के कारण उच्चाधिकारियों ने मामला क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया। जांच मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ब्लाक मुख्यालय विजयपुर पहुंचकर आवास घोटाले की फाइलों को खंगाला। लाभार्थियों के फोटो आदि का मिलान किया। क्राइम ब्रांच के टीम का नेतृत्व में अरूण कुमार बृजेंद्र बिहारी कर रहे थे। बताया गया कि पांच साल इस मामले को बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस की लापरवाही के चलते एक ही आरोपित जेल भेजा जा सका है।

chat bot
आपका साथी