चहारदीवारी में दरार मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

लीड- - इंजीनियर एवं ठेकेदार को कड़ी चेतावनी नींव खोदवाकर देखा फोटो--16- - दीवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:31 PM (IST)
चहारदीवारी में दरार मिलने
पर डीएम ने जताई नाराजगी
चहारदीवारी में दरार मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

लीड::-

- इंजीनियर एवं ठेकेदार को कड़ी चेतावनी, नींव खोदवाकर देखा

फोटो--16-

- दीवार चिनाई में प्रयुक्त सीमेंट की जांच प्रयोगशाला में कराने का निर्देश

- जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन पानी टंकी व चहारदीवारी को देखा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जल जीवन मिशन के तहत मसारी ग्राम में निर्माणाधीन पानी टंकी एवं चहारदीवारी का निरीक्षण किया। डीएम ने 200 केएल क्षमता की पानी टंकी की गहराई, व्यास एवं सरिया जुड़ाई का निरीक्षण किया। चहारदीवारी में दरार एवं फिनसिग नहीं होने पर इंजीनियर एवं ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाया। सीमेंट की पर्याप्त मात्रा के साथ दीवार चिनाई का निर्देश दिया। स्टाफ क्वार्टर में मिट्टी को खुदवाकर नींव की गहराई का परीक्षण किया। अधिशासी अभियंता नलकूप संदीप कठेरिया को ईंट की गुणवत्ता में सुधार कर मजबूत ईंट लगाने को निर्देश दिया। दीवार चिनाई में प्रयुक्त सीमेंट की जांच प्रयोगशाला में कराने को कहा। सभी टंकी का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो जाए।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना घर-घर जल की आपूर्ति के लिए ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के लिए मीरजापुर के चार विकास खंड कोन, मझवां, सिटी एवं सीखड़ में 98 पानी टंकी, चहारदीवारी एवं स्टाफ क्वार्टर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें से 91 चहारदीवारी एवं 24 पानी टंकी का निर्माण कार्य अनंतिम रूप से पूर्ण है एवं शेष कार्य प्रगति पर है। सभी 98 टंकियों का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूर्ण होना प्रस्तावित है। मसारी क्षेत्र में निर्माणाधीन टंकी के तहत 7 गांव के 4000 आबादी के 700 घर लाभांवित होंगे, जिनको शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। कार्यदायी संस्था जीए इंफ्रा लिमिटेड निर्माण कार्य करा रही है।

chat bot
आपका साथी