कोरोनो ने दूसरी बार दोहरा शतक बनाया, 246 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में गुरुवार को कोरोना ने दूसरी बार दोहरा शतक बनाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:24 AM (IST)
कोरोनो ने दूसरी बार दोहरा शतक बनाया, 246 संक्रमित मिले
कोरोनो ने दूसरी बार दोहरा शतक बनाया, 246 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में गुरुवार को कोरोना ने दूसरी बार दोहरा शतक बनाने में काययाबी हासिल कर ली। इसके चलते 246 संक्रमित पाए गए। इनको होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1939 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा । 42 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया।

संक्रमित पाए गए लोगों ने लोहिया तालाब, दुमदुमा चुनार, पचेवरा, ऐबकपुर, पुरानी दशमी, बसही, सीएचसी लालगंज, पथरहिया, जमुआ, प्रसाद का पुरा, परसोधा चुनार, सरोई, लोहंदी, विजयपुर कोठी, लालडिग्गी, बल्ली रोड कटरा, गोगहरा जमालपुर , पक्का पोखरा, पड़री, फतहां, लहनपुर जददोपुर पड़री, नटवां, लालगंज, सहित विभिन्न स्थानों के 179 पुरुष व 67 महिला शामिल है। वहीं ठीक होने वाले में 29 पुरुष व 11 महिला है। 13 केंद्रों पर लगाया गया 3396 लेागों लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के 13 केंद्रों पर गुरुवार को 3396 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। सभी स्वस्थ रहे। आधे घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहने के बाद अपने अपने घर चले गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार ने बताया कि टीका लगाने के लिए चील्ह, गुरंसडी, पटेहरा, चुनार, राजगढ, लालगंज, हलिया, कछवां, जमालपुर, पड़री, विजयपुर, अर्बन, सीखड़ आदि केंद्र बनाए गए थे।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। अब भी सड़क पर निकलने वाले बड़ी संख्या में लोग न तो मॉस्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन ही कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी