कोरोना से शराब व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक की मौत, 36 संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना से 45 वर्षीय शराब व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक की मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:33 PM (IST)
कोरोना से शराब व्यवसायी व पेट्रोल 
पंप मालिक की मौत, 36 संक्रमित
कोरोना से शराब व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक की मौत, 36 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना से 45 वर्षीय शराब व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक की मंगलवार को मौत हो गई ,जबकि 36 लोग संक्रमित पाए गए। इनको होम आइसोलेट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2482 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। 121 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सकों ने इनको स्वस्थ घोषित कर दिया।

नगर के वासलीगंज के घास की गली निवासी एक शराब व्यवसायी व नगर के रामबाग स्थित पेट्रोल पंप मालिक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनको एल- टू चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर प्रयागराज के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। मंगलवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर भारी संख्या में लोग इकटठा हो गए। वहीं संक्रमित पाए गए लोगों में वासलीगंज, रतनगंज, गनेशगंज, डंकीनगंज, पक्का पोखरा, कजरहवां का पोखरा, महुवरिया, आवास विकास कालोनी, आदि स्थानों के 20 पुरुष व 16 महिला शामिल है। वहीं ठीक होने वालों में 73 पुरुष व 43 महिला है। 10696 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जनपद में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 19696 पहुंच गई। इसमें 9911 लोग ठीक हो चुके है। वहीं 90 की अबतक कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान समय में 695 केस एक्टिव है।

chat bot
आपका साथी