107 केंद्रों पर 16843 लोगों को लगाया कोरोना टीका

जिले के 107 सेंटरों पर मंगलवार को 16243 लोगों को कोरोना का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:09 PM (IST)
107 केंद्रों पर 16843  लोगों को लगाया कोरोना टीका
107 केंद्रों पर 16843 लोगों को लगाया कोरोना टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले के 107 सेंटरों पर मंगलवार को 16243 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीका लगने के आधे घंटे बाद किसी को कोई परेशानी नहीं होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। टीम ने गांव-गांव जाकर टीका लगाया। साथ ही जागरूक भी किया। कहा कि शासन और प्रशासन का गांव के लोगों को पहले सुरक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है।

शासन के निर्देश पर प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने 107 सेंटर बनाकर टीका लगाने का कार्य शुरू किया। 110 टीमों ने सेंटर के अलावा गांव-गांव जाकर लोगों को टीका लगाने का कार्य किया। इसमें 18 से 44 साल के 11 हजार 843 लोगों को टीका लगाया गया जबकि 45 साल के ऊपर के 3626 लोगों को टीका लगा। इसके अलावा वर्क प्लेस टीकाकरण के तहत नगर में 269 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं महिला स्पेशल सेंटर पर 46 महिलाओं ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा एक दिन के अंदर प्रदेशभर में दस लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उसी के तहत जिले में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिनको टीका नहीं लगा है वे तत्काल सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवा ले। युवा वर्ग अपना आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ले जबकि 45 साल के ऊपर के लोगों को दोनों सुविधाए दी गई है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते।

chat bot
आपका साथी