कोरोना ने शतक का आकड़ा किया पार, मिले 103 संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना ने जिले में शतक का आंकड़ा पार लिया। शनिवार को आई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:09 PM (IST)
कोरोना ने शतक का आकड़ा किया पार, मिले 103 संक्रमित
कोरोना ने शतक का आकड़ा किया पार, मिले 103 संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर : कोरोना ने जिले में शतक का आंकड़ा पार लिया। शनिवार को आई रिपोर्ट में 103 संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1793 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है।

वहीं पांच संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया है। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने बताया कि 103 संक्रमितों के मिलने जिले में एक्टिव केस की संख्या 351 पहुंच गई है।

संक्रमित पाए गए लोगों में बुदेंलखंडी, लालडिग्गी, मुल्हवां पड़री, सेमरा बरहों जमालपुर, पीडब्ल्यूडी कालोनी, जोगियाबारी, मीरजापुर, खरिहट कला लालगंज, दुबार रोड लालगंज, बथुआ चौराहा, पीएचसी चील्ह, मदनपटटी चील्ह, मलाधरपुर चील्ह, विध्याचल थाना, संजय नगर वाराणसी, मझिगवां चील्ह, ग्रीनलैंड कालोनी, गंगा दर्शन कालोनी, महामलपुर कछवां, तिवारीपुर कछवां, आर्याव्रत बैंक कछवां, कछवां बाजार, बाड़ापुर कछवां, धोबियान विजयपुर, डेरवा पकसेड़ा छानबे, खम्हरिया कला छानबे, बाबूसराय छानबे, रायपुर छानबे, अघवार अहरौरा, नई बाजार अहरौरा, सत्यानगंज अहरौरा, सीएमओ कार्यालय, भरेठा चुनार, दरगाह चुनार, सेंटलमेंट एरिया चुनार, बगाही चुनार, हिनौती माफी चुनार, दीक्षितपुर चुनार, रामपुर चुनार, मंगरहां सीखंड, विदापुर सीखड़, लालपुर सीखंड, लोहंदी, रमईपटटी सदर, साहब राम गोला चुनार, नियर साइनम स्कूल जमालपुर, रतनगंज, सबेसर कछवां, राजपुर पचेगढ़ा चुनार, हलिया, पतेरी राजगढ़, चौबे टोला, पांडेयपुर, जमुआ कछवां, सिविल लाइन, टटहाई रोड सदर, डंकीनगंज, होमगार्ड आफिस, रामगढ़ सीखड़, मानिकपुर अहरौरा, गढ़वा राजगढ़, बुंदेलखंडी, डीजे कालोनी तरकापुर, कतवारू का पुरा सदर, इमामबाड़ा, भरपुर पड़री, भूमि विकास बैंक चुनार, मड़िहान इलाके के 66 पुरुष व 37 महिला शामिल हैं। वहीं ठीक होने वाले में सोनाई चुनार एक पुरुष, गंगेश्वर नाथ चुनार, भिस्कुरी, करसड़ा कछवां, दरगाह छानबे इलाके में तीन पुरुष व दो महिला शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी