कोरोना संक्रमितों में आई भारी कमी, 60 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:38 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों में आई भारी कमी, 60 संक्रमित मिले
कोरोना संक्रमितों में आई भारी कमी, 60 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को मात्र 60 संक्रमित मिले। इनको होम आइसोलेट कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 2350 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा। 207 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सकों ने स्वस्थ घोषित कर दिया।

संक्रमितों में नगर के रतनगंज, डंकीनगंज, महुवरिया, ब्रह्मचारी का कुआ, पांडेयपुर, चुनार, ऐबकपुर, दुमदुमा, चुनार रोड, चुनार बाजार, सीमेंट फैक्ट्री, पड़री, पड़री बाजार, नरायनपुर, अदलहाट, अहरौरा, कछवां, चील्ह, जिगना, विध्याचल, लालगंज, हलिया, मड़िहान आदि इलाकों के 34 पुरुष व 26 महिला शामिल है। वहीं ठीक होने वाले लोगों में चुनार, गनेशगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज, चील्ह, कछवां, चनुार बाजार, चुनार रोड, अदलहाट आदि स्थानों के 145 पुरुष व 62 महिला शामिल है।

10548 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जनपद में संक्रमितों की संख्या शु्क्रवार को 10548 पहुंच गई। इसमें 9429 लोग ठीक हो चुके है। 84 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में 1035 केस एक्टिव है। 1287 लोगों को कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के 13 केंद्रों पर शुक्रवार को 1267 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद सभी को चिकित्सकों की निगरानी में आधे घंटे तक केंद्र पर रखा गया। किसी को कोई परेशानी नहीं होने पर घर भेज दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गए है। इसमें चील्ह, पटेहरा, गुरसंडी, विजयपुर, राजगढ़, कछवां, पड़री, चुनार, जमालपुर, सीखड़, लालगंज, हलिया, अर्बन आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी