कोरोना का जिले में दोहरा शतक, मिले 207 संक्रमित

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना ने शतक बनाने के बाद रविवार को दोहरा शतक भी बना ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:53 PM (IST)
कोरोना का जिले में दोहरा शतक, मिले 207 संक्रमित
कोरोना का जिले में दोहरा शतक, मिले 207 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना ने शतक बनाने के बाद रविवार को दोहरा शतक भी बना लिया। मीरजापुर और वाराणसी के लैब से आई रिपोर्ट में 207 संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। जिले का ऐसा कोई कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां संक्रमित नहीं मिले हो। संक्रमित मिले सभी को होम आइसोलेट कराया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 1681 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। 16 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया है।

संक्रमित पाए गए लोगों में सारीपुर, गुप्ता स्टोर संकटमोचन, नरायनपुर, मंगरहा सीखड़, लालगंज, धसड़ा लालगंज, सीएमओ कार्यालय, पीएचसी चील्ह, गड़गेड़ी चील्ह, बनवा लालगंज, अक्सौली चील्ह, चेकसारी चील्ह, डंकीनगंज, नारघाट, लालडिग्गी, बदली कटरा, गनेशगंज, दुबार कला लालगंज, विरोही, भटेवरा, बाजीराव कटरा, बथुआ, चील्ह, हरसिपुर, पुरजागिर, रामचंदरपुर कछवां, रामपुरकछवां, बड़ापुर कछवां, दूधमान वाराणसी, कछवां बाजार के लोग शामिल है। वहीं नान्हुपुर पड़री, पड़री बाजार, भरपुरा, मोहनपुर, भवरख पड़री, भरपुर लाइन चुनार, दीक्षितपुर चुनार, रैयपुरिया चुनार, सक्तेशगढ़, सीमेंट फैक्ट्री चुनार, दुमदुमा चुनार, हिनौती चुनार, परसोधा चुनार, अहरौरा, गंगेश्वरनाथ चुनार, मुंदीपुर चुनार, ऐबकपुर चुनार, सेटलमेंट एरिया चुनार, स्टेशन रोड चुनार, दरगाह शरीफ चुनार, जेपी सीमेंट फैक्ट्री चुनार, लोवर लाइन चुनार के लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार रामपुर चुनार, कलना छानबे, नरैना छानबे, यादवपुर छानबे, बघेड़ा खुर्द छानबे, विजयपुर, समाहान छानबे, बोदई छानबे, विरोही छानबे, बलरामगंज चुनार, रामगढ़ चुनार, महमूदपुर चुनार, राजेद्र नगर सदर, महिला चिकित्सालय, सेंट मेरीज स्कूल, लालगंज,नरायनपुर हरसिगपुर, धनसिरिया राजगढ़, भरेठा चुनार, तुलापुर कछवां, पुरानी अंजहीं सदर, भेवर गुरसंडी, गऊघाट, घंटाघर के कुछ लोग भी वायरस से संक्रमित मिले। जबकि आवास विकास कालोनी, घुरूहूपटटी, भरूहना, डीपीआरओ आफिस, पैरिया टोला, शेर खां की गली वासलीगंज, नई बस्ती बथुआ, बुढ़ेनाथ, वासलीगंज, बरौधा सदर, इमामगंज, सिविल लाइन, ग्रीनलैंड कालोनी, बुंदेलखंड, रमईपटटी, गाजीपुर कालोनी, पक्का पोखरा, पांडेयपुर, रतनगंज, गऊघाट, भरूहना, आवास विकास कालोनी, गौरी जमालपुर, बाजीराव कटरा, जमालपुर, विशेषसरपुर माफी, मंगरहां, लालगंज, नरायनपुर, गंगेश्वरनाथ चुनार, मीरजापुर, रानीबाग, डंकीनगंज, देवपुरवा, चेतगंज, सूचना कार्यालय, डीपीआरओ चील्ह, जिगना थाना, बथुआ, गिरधर का चौराहा, तरकापुर, इमामगंज, बरकछा, पक्का पोखरा के 45 लोगों को भी कोरोना पीड़ित बताया गया। साथ ही नई बस्ती सदर, गेस्टहाउस सदर, चेतगंज, सहजनी जमालपुर, गौरी जमालपुर, भोगांव चील्ह, शेरपुर जमालपुर, अहरौरा जमालपुर, सिकंदरपुर, जमालपुर, सत्यानगंज अहरौरा, राजगढ़, चुनार के लोग भी पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह जिलेभर में 150 पुरुष और 57 महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है।

chat bot
आपका साथी