जिले में 87 दिन बाद एक भी संक्रमित नहीं मिला

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना के दूसरी लहर के 87 दिन बाद शनिवार को एक भी संक्रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 08:56 PM (IST)
जिले में 87 दिन बाद एक 
भी संक्रमित नहीं मिला
जिले में 87 दिन बाद एक भी संक्रमित नहीं मिला

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना के दूसरी लहर के 87 दिन बाद शनिवार को एक भी संक्रमित नहीं पाया गया। यह देख अधिकारियों ने राहत की सास ली। एक संक्रमित ने कोरोना को हराने में कामयाबी पाई है। चिकित्सकों ने उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 5068 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब को भेजा है।

शनिवार का दिन जनपद को काफी राहत देने वाला रहा। पिछले पौने तीन महीने से कोरोना की दूसरी लहर के चलते परेशान अधिकारियों को जब एक भी संक्रमित नहीं मिला तो वे काफी खुशी नजर आए। कहा कि पांच हजार से अधिक प्रतिदिन सैंपल लिया जा रहा है। लगभग पौने तीन महीने के दौरान ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब कोन न कोई संक्रमित न मिला हो, लेकिन शनिवार को एक भी संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई तो पूरा विभाग खुश हुआ। बताया कि इस समय जिले में मात्र 11 केस एक्टिव है। जिसमें लगातार सुधार हो रहा है। उधर जनपद के 107 सेंटरों पर 7540 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया ।

chat bot
आपका साथी