भीषण गर्मी में मनमानी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता कलवारी (मीरजापुर) मड़िहान विद्युत सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली की मनमानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 03:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 03:44 PM (IST)
भीषण गर्मी में मनमानी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान
भीषण गर्मी में मनमानी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : मड़िहान विद्युत सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली की मनमानी कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं। भीषण गर्मी में आमजनों का जीवन बेहाल है। अत्यधिक परेशानी तो घरों में रहने वाले बच्चों संग महिलाओं को होती है। तपती गर्मी के बीच बिजली गुल रहती है। शाम के वक्त बिजली के दर्शन नहीं होते हैं और रात में भी कटौती जारी रहता है। वही बिजली के अभाव में धान की फसल सूख रही है। बरसात न होने से किसानों की गाढ़ी कमाई खेत में ही सूखने के कगार पर है।

क्षेत्र के उपभोक्ता आशा देवी, जयशंकर गिरि, सुभाष, कपिल, गोपाल मौर्य आदि ने बिजली विभाग के इस अड़ियल रवैये के प्रति आक्रोश जताया। कहा कि बिजली बिल वसूलने के लिए उपभोक्ता के मीटर रीडिग करके बिल थमा देते हैं, लेकिन बिजली देने के नाम पर बार-बार कटौती की जाती है। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो विद्युत सब स्टेशन पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। हालांकि इस समय मड़िहान विद्युत सब स्टेशन पर जेई की तैनाती नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी