सामुदायिक शौचालय का होने लगा निर्माण कार्य

राजगढ़ ब्लाक के ग्रामसभा कलवारी माफी में सब्जी मंडी के पास सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने स्वच्छता की ओर उठाए गए सरकार के कदम को सराहा। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से छुटकारा मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:59 PM (IST)
सामुदायिक शौचालय का  होने लगा निर्माण कार्य
सामुदायिक शौचालय का होने लगा निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, कलवारी (मीरजापुर) : राजगढ़ ब्लाक के ग्रामसभा कलवारी माफी में सब्जी मंडी के पास सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीणों ने स्वच्छता की ओर उठाए गए सरकार के कदम को सराहा। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से छुटकारा मिलेगा। वैसे भी सरकार स्वच्छ मिशन के अंतर्गत हर घर शौचालय की मुहिम चलाई थी। इस योजना के तहत कई परिवार लाभांवित भी हुए। किसी कारणवश या छूट गए लोगों के लिए यह सार्वजनिक शौचालय मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामसभा में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पहली बार कराया जा रहा है। इस योजना के पूरे हो जाने पर इसका लाभ ग्रामसभा के लोगों को मिलेगा। आने-जाने वाले राहगीर भी सुलभ शौचालय का उपयोग कर सकेंगे। प्रधानपति दीना गोंड ने बताया कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत को मिला है। इसकी कुल अनुमानित लागत पांच लाख रुपये है। सुलभ शौचालय में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय और स्नानागार है। पूर्व ग्राम प्रधान कलवारी माफी जवाहिर सिंह पटेल ने कहा कि इस तरह के सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण हर ग्रामसभा में किया जाना आवश्यक है। स्वच्छ मिशन के तहत सरकार हर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करा रही है, जो सराहनीय है। लल्लू, झुरू बाबा, मोहन, राजेश, पंकज, मुन्नन, आशा, हर्ष, प्रियांशु व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी